फ्रॉड  की बुनियादी समझ/जागरूकता के विषय पर यूनिसेफ द्वारा कार्यक्रम-पार्टनरों  के लिये संचालित ऑनलाइन पाठ्यक्रम में आप का स्वागत है. 

सीखने के उद्देश्य

सभी प्रतिभागी इस प्रशिक्षण के अंत तक निम्नलिखित फ्रॉड-विषयक बिन्दुओं अपनी समझ बनाने में सफल होंगे:

  • फ्रॉड के मूलभूत तत्त्व
  • मानवतावादी एवं विकास संगठनों को नित्य प्रभावित करने वाली फ्रॉड -सम्बन्धी परियोजनायें
  • फ्रॉडियों की प्रोफाइल (विवरणिका) तथा फ्रॉड  के उत्प्रेरक कारक
  • भयसूचक चिन्हों को पहचानने, तथा फ्रॉड  की घटनाओं के उपयुक्त प्रतिवाद सम्बन्धी युक्तियाँ
  • मानवतावादी एवं विकास के सेक्टर में गतिमान फ्रॉड  की प्रक्रिया का सामना करने लिये उपयोगी संसाधन एवं साधन

सहभागी

संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्टाफ पर केन्द्रित इस पाठ्यक्रम में कार्यक्रम-पार्टनर त्तथा सरकारी संस्थाओं के अतिरिक्त मानवतावादी एवं विकास कार्यों में राहत पहुँचाने वाले संगठन भी सहभागी हो सकते हैं.

अवधि

इस पाठ्यक्रम को पूरा करने मे लगभग 60-90 मिनट का समय लगेगा।

कार्यप्रणाली

प्रस्तुत पाठ्यक्रम फ्रॉड की कार्य-पद्धति के विषय की समझ/जागरूकता के प्रसार के प्रयोजन हेतु तैयार किया गया है. पाठ्यक्रम आप को समय पर उचित निर्णय लेने से सम्बंधित साधनों एवं कौशल से सज्जित करेगा. इसी के साथ, यह पाठ्यक्रम फ्रॉड , तथा यूनिसेफ की गतिविधयों एवं संचालन पर इसके नकारात्मक प्रभाव, को समझने की आप की क्षमता को मजबूती देगा.

पाठ्यक्रम का अंतिम आंकलन तथा मूल्यांकन सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात्, इसका श्रेय प्राप्त करने की दृष्टि से, सारे मॉड्यूलों पर ‘संपन्न’ इंगित करना आवश्यक है.

संपर्क का ब्यौरा

Jude Nwaokolo
Business Analysis Manager – Internal Controls
Division of Financial and Administrative Management (DFAM), Office of the Comptroller
jnwaokolo@unicef.org